लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जनता दल यूनाइटडेट (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने आखिरी सांस ली. फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा, ‘शरद यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया… उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे. रात 10.19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जताया. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मैं उनसे बहुत कुछ सीखा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा, ‘देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर,उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया. उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘शरद यादव के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. एक दिग्गज राजनेता और बेहद सम्मानित सहयोगी, उनकी विरासत जीवित रहेगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और सहयोगियों को सांत्वना और शक्ति मिले.