लाइव सिटीज, पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम से ज़्यादा महान और विद्वान रावण थे. रावण का कम महिमा मंडन किया गया जो गलत है, रावण के साथ अन्याय किया गया है. मांझी ने अपने पुराने बयानों को दोहराते हुए यह भी कहा कि राम और रावण दोनों काल्पनिक थे.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि तुलसी के रामायण में बहुत ही गलत बातें हैं. बाल्मीकि रामायण की पूजा नहीं होती है तुलसी रामायण की पूजा होती है. मनु वादियों ने यह व्यवस्था कर दी है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि रामायण में बहुत सी गलत बातें हैं, उसको निकालना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज कल आस्था का आधार लेकर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन, लोकमान्य तिलक और डिस्कवरी ऑफ इंडिया में भी कहा गया है कि राम काल्पनिक हैं, वो सभी ब्राह्मण थे तो कुछ नहीं और हम कह रहे हैं तो लोगों को दुख हो रहा है.