लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल बताई जा रही है. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा कार मोड़ने के दौरान हुआ. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है. सभी कार सवार सीतामढ़ी जिला, बिहार के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एक कार प्रयागराज से सीतामढ़ी की ओर जा रहे थी. कार सवार सभी लोग लड़की देखने जा रहे थे. मां शीतला का दर्शन करने के बाद कार जौनपुर पहुंची और प्रसाद तिराहे के पास कार मोड़ी जाने लगी इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इनमें छह पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर लाइन केके चौबे पर घटनास्थल पर पहुंचे. घटना स्थल से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जिसमे 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. वहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.