HomeBiharबिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस...

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में होली से पहले एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. इस बार प्रदेश की नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में 108 DSP स्तर तो दो आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है. 

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन जो कि गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को नई जिम्मेवारी सौंपी है.उन्हें पटना का लॉ एंड ऑर्डर एसपी बनाया गया है. जबकि भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया है वहीं, अगर डीएसपी स्तर की बात करें तो सुचित्रा कुमारी मुजफ्फरपुर पश्चिमी DSP बनी हैं. वही हिमांशु कुमार DSP साइबर क्राइम बनाए गए हैं.

कामिनी बाला को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल पुलिस बल बाल्मीकि नगर बगहा से अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है. प्रीतीश कुमार को की पदस्थापना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के तौर पर हुआ है. सुनीता कुमारी का पदस्थापन अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना में हुआ है. आलोक कुमार सिंह की पदस्थापना अपर पुलिस अधीक्षक की यातायात पटना में किया गया है. अजय प्रसाद का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना में किया गया है.

कुमार सागर का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना में किया गया है. सुरभ सुमन का पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना में किया गया है. अनिल कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़कपुर मुंगेर बनाया गया है. चंदन कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2, सिवान सदर में बनाया गया है. नवल किशोर को पुलिस अधीक्षक यातायात मोतिहारी का बनाया गया है. अभिषेक आनंद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर का बनाया गया है. राजेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार पटना में पदस्थापित किया गया है. अजीत प्रताप सिंह चौहान को पुलिस अधिक उपाधीक्षक साइबर क्राइम लखीसराय में भेजा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments