लाइव सिटीज, औरंगाबाद: पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे बैदराबाद बस स्टैंड मोड पर स्कूली बच्चों से लदी एक कार की दूसरी कार से भीषण टक्कर हो गई है। हादसे में 11 स्कूली बच्चे समेत कुल 17 लोग जख्मी हो गए। घटना से अफरा तफरी मच गई।
स्कूली बच्चों समेत अन्य घायलों को अस्पताल पहुुंचाने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े, सूचना पर बच्चों को अभिभावक और डायल 112 की पुलिस भी आ पहुंची। सभी घायलों को आनन फानन एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना में सर्वाधिक घायल आठ बच्चे रामपुर वैना गांव के हैं। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बैदराबाद बस स्टैंड मोड पर यातायात जाम कर दिया। एक घंटे की मशक्कत बाद पुलिस ने जाम हटावाया। जाम की वजह से एनएच व नहर रोड में वाहनों की कतार लग गई थी।
जिला मुख्यालय के उमैराबाद में संचालित एक निजी आवासीय विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बच्चों को पुरानी 800 मारुति कार में बिठाकर चालक रोज की तरह घर छोड़ने जा रहा था। एक छोटी कार में 11 बच्चे-बच्चियां सवार थीं।बस स्टैंड के समीप एनएच व नहर रोड के मुहाने पर राणापुर गांव से आदित्य शर्मा का परिवार अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने सदर अस्पताल आ रहा था। मोड़ पर दोनों कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।