लाइव सिटीज, पटना: एमएलसी चुनाव को लेकरजदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहाने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कि एमएलसी चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं हुआ है. इसकी हम लोग समीक्षा करेंगे. ऐसे कोसी और सारण निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री के सुशासन पर भरोसे का मुहर लगाने का काम किया है.
5 सीटों में से 2 सीट पर जदयू के उम्मीदवारों की जीत मिली है. जदयू के तीन सीटिंग सीट थी. एक सीट का नुकसान हुआ है. साथ ही जदयू को विधान परिषद में झटका भी लगा है. अब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी ने सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाने का निर्णय लिया था. इसीलिए कोशी और सारण निर्वाचन क्षेत्र की जीत प्रदेश के अंदर किए गए विकास कार्यों की जीत है. यह जगजाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास से सम्बंधित अनगिनत कार्य हुए हैं. जिसकी चर्चा आज देश-दुनिया में भी होती है.