HomeBihar 'महागठबंधन टूट के कगार पर', नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर सुशील...

 ‘महागठबंधन टूट के कगार पर’, नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान

लाइव सिटीज, पटना: संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद बिहार BJP नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है। बीजेपी सवाल कर रही है कि नीतीश किस विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं। ये अपने ही गठबंधन के साथी को लेकर चलने में असफल हो रहें है तो पूरे विपक्ष को भला क्या एकजुट करेंगे। 

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तो यह भी कह दिया कि महागठबंधन टूट के कगार पर है। उन्होंने कहा कि संतोष मांझी का इस्तीफा दर्शाता है कि महागठबंधन टूट के कगार पर है। लोगों को मालूम है कि अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। मांझी का समझौता जदयू के साथ था न की राजद के साथ, इसलिए वे साथ छोड़कर चले गए।

सुशील मोदी ने पटना में 23 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक को लेकर पहले भी नीतीश पर हमला बोल चुके हैं। पटना में विपक्षी एकता के महाजुटान पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘इनका जो सम्मेलन हो रहा है उसमें KCR, नवीन पटनायक, मायावती, एचडी कुमारस्वामी नहीं आ रहे हैं जो आ रहे हैं उनमें आपस में झगड़ा है। हाथ मिलाने से दिल नहीं मिलते हैं’। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments