लाइव सिटीज, पटना: बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में सोमवार को शामिल हो गईं. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब यह तय माना जा रहा है कि लवली आनंद लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, लेकिन किस सीट से उन्हें टिकट दिया जाएगा? इसकी भी चर्चा होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
आनंद मोहन के साथ रहने वाले एक करीबी ने बताया कि घर के सभी सदस्य खुद आनंद मोहन, दोनों बेटे चेतन आनंद और अंशुमान सहित सभी जेडीयू की सदस्यता जल्द लेने वाले हैं, लेकिन आज सिर्फ लवली आनंद सदस्यता ली हैं. उन्हें पार्टी की ओर से टिकट फाइनल हो चुका है. लवली आनंद शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. लवली आनंद की पहली पसंद औरंगाबाद सीट थी, लेकिन बीजेपी उस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है इसलिए उनकी दूसरी पसंद शिवहर से उन्हें टिकट दिया जाएगा.
बता दें कि औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह पिछले 2009 से लगातार सांसद बनते रहे हैं. 2009 में वह जेडीयू से चुनाव लड़कर सांसद बने थे तो 2014 और 2019 में बीजेपी के सिंबल से चुनाव लड़े और दोनों बार जीते इसलिए औरंगाबाद सीट को बीजेपी अपने पास रखेगी.