लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में दूसरे चरण के मतदान होना है. पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है. अभी तक बिहार में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की कोई भी बड़ा नेता बिहार में चुनाव प्रचार करने नहीं आया था. लेकिन दूसरे चरण के चुनाव में राहुल गांधी की बिहार में एंट्री हो चुकी है. राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने राजद सहित कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा में वोट मांगा. अब इसको लेकर बिहार में एनडीए की तरफ से भी तैयारियां तेज हो गई है. एनडीए ने भी आनन फानन में अपने चुनाव प्रचार में बदवाल किया है. तो चलिए पूरी खबर जानते हैं
जाति और भाषा को ध्यान में रख कर नेताओं का दौरा तय
एनडीए अब जाति और भाषा को ध्यान में रखकर नेताओं की रैली कराने और सभा कराने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. राजपूत समाज से आने वाले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की 23 अप्रैल को भागलपुर के कहलगांव के शारदा पाठशाला में सभा है. सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी 23 अप्रैल को बाखरपुर मैदान में सभा करेंगे आपको बता दें कि पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी भाषियों की संख्या अधिक है. ऐसे में मनोज तिवारी के कार्यक्रम भाजपा को लाभ पहुंचा सकता है.
कुर्मी वोटरों को लुभाने के लिए नीतीश कुमार की रैली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 22 अप्रैल को भी एक सभा होगी, 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री खूद भागलपुर में रोड शो करेंगे.जहां वे हवाई अड्डा तिलकामांझी, कचहरी चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर, आदमपुर से फिर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वे छह किलोमीटर की दूरी तय करेंगे
भागलपुर का जिम्मा शिक्षा मंत्री के हाथ में
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को जेडीयू की तरफ से भागलपुर का कामान सौंपा गया है. रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी रहे सुनील कुमार लगातार भागलपुर में कैंप कर रहे हैं. वो खुद भी वंचित और महावंचित बहुल्य आबादी वाले गांवों का दौरा करते दिख रहे हैं.