HomeBiharLok Sabha Voting में कमी, निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चांदी रहा है...

Lok Sabha Voting में कमी, निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चांदी रहा है आंकड़े जाने…

बिहार की पांच सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो पहले चरण के मतदान से 10 फीसद अधिक था. आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण में केवल 48.23 फीसद मतदान हुआ था. दूसरे चरण में जमकर मतदान देखने को मिला जिसके कारण कम से कम 10 फीसद का ईजाफा हुआ. दूसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा हॉट सीट पूर्णिया बना हुआ था जहां मुकाबला 3 कोणीय बना हुआ था. यहां निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के वजह से पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था. तो चलिए जानते हैं कि बिहार में कब कब कितने निर्दलीय जीत कर आए हैं और मतदान कम होने से उनको लाभ हुआ है या हानि ?   

25 साल में 4 निर्दलीय संसद गए हैं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 48.23 फीसद ही मतदान हुआ था हालांकि दूसरे चरण के मतदान में उसमें 10 फीसद का ईजाफा हुआ. दूसरे चरण में बिहार में करीब 58 फीसद ही मतदान हुआ. चुनाव में कई निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 25 साल में सिर्फ 4 निर्दलीय ही चुनाव जीत कर बिहार से संसद तक जा पाएं हैं. चलिए जानते है कब और कितना प्रतिशत मतदान हुआ था?

1996 में रमेंद्र कुमार बेगूसराय से जीते

निर्दलीय की बात करें तो बेगूसराय से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रमेंद्र कुमार ने 1996 में जीत हासिल की थी. उस साल बेगूसराय में लगभग 60 फीसद वोट हुआ था. जो पिछले चुनाव से लगभग 7 फीसद कम था. उसी तरह 2009 में 2 निर्दलीय जीते थे सीवान से ओम प्रकाश यादव और बांका से दिग्विजय सिंह ने बाजी मारी थी. उस साल सीवान में लगभग 50 फीसद ही मतदान हुआ था जो पिछले 2004 के चुनाव से 10 फीसद कम था. ठीक उसी प्रकार बांका में 48 फीसद ही मतदान हुआ था जो पिछले साल से 10 फीसद कम था. 1999 में पप्पू यादव ने भी पूर्णिया से जीत हासिल की थी उस साल भी पिछले साल की अपेक्षा 1 फीसद कम वोटिंग हुआ था.आपको बता दें कि किशनगंज में 64 प्रतिशत, कटिहार में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर में 51 प्रतिशत और बांका में 54 प्रतिशत मतदान हुआ है.साल 2019 की अगर बात कर लिया जाय तो लोकसभा चुनाव में इन सीट पर शाम छह बजे तक 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पिछले लोकसभा चुनाव में किशनगंज में 66.35 प्रतिशत, कटिहार में 67.62 प्रतिशत, पूर्णिया में 65.37 प्रतिशत, भागलपुर में 57.17 प्रतिशत और बांका में 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.अब देखना है कि क्या होता है  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments