लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में छिपकली मिलने से 36 बच्चे बीमार पड़ गए. छिपकली एक छात्र की थाली में मिली जिसके बाद बच्चों में हड़कंप मच गया. घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील दिया जा रहा था.
इस दौरान एक छात्र की थाली में छिपकली मिली. छात्र ने इसकी सूचना तुरंत प्रभारी टीचर को दी, जिसके बाद स्कूल ने छात्रों को मिड-डे मील देना बंद कर दिया. मिड-डे मील खाने वाले करीब 36 छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने की शिकायत पर छात्रों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां अब बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
बच्चों के बीमार होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली. सूचना पर एसडीएम संजय कुमार छात्रों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. घटना पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में 40 छात्रों ने मिड-डे मील खाया था, जिसमें से 36 छात्र बीमार पड़ गए. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल को मिड-डे मील की सप्लाई करने वाले एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.