HomeBiharराबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन...

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एनडीए के बाद अब आरजेडी (RJD) ने एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में राबड़ी देवी (Rabri Devi), उर्मिला ठाकुर (Urmila Thakur), अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और फैसल अली (Faisal Ali) का नाम शामिल है. बता दें कि बिहार में एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. बिहार में एमएलसी के लिए 21 मार्च को वोटिंग होना है.

आरजेडी की एमएलसी लिस्ट में दो नामों ने सब को चौंकाया है. उर्मिला ठाकुर आरजेडी की प्रवक्ता हैं. उर्मिला ठाकुर का विधान परिषद जाना अब तय माना जा रहा है. इसके साथ ही फैसल अली की खूब चर्चा हो रही है. फैसल अली आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. इस बार फैसल अली भी आरजेडी की ओर से विधान परिषद जाएंगे. 

बता दें बिहार विधान परिषद के जिन 11 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने वाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. इसके अलावे पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष कुमार सुमन, मंगल पांडेय, विप के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो और बीजेपी नेता संजय पासवान शामिल हैं. 

वहीं, इस चुनाव में बिहार विधानसभा में एनडीए पक्ष में बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, ‘हम’ के चार और एक निर्दलीय विधायक के वोट हैं. विपक्ष की बात करें तो आरजेडी के पास 79, कांग्रेस के 19, वाम दल के 16 एमएल हैं. जबकि एआईएमआईएम के 1 एमएल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments