HomeBiharबिहार में वज्रपात का कहर, 8 जिलों में 15 लोगों की हुई...

बिहार में वज्रपात का कहर, 8 जिलों में 15 लोगों की हुई मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक तरफ जहां बारिश से मौसम बदला है तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में वज्रपात की घटना से लोगों की मौतें भी हुई हैं. वज्रपात के कहर से प्रदेश के आठ जिलों में 15 लोगों की जान गई है. रोहतास में पांच, खगड़िया में एक, कटिहार में दो, गया में दो, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, बक्सर में एक और भागलपुर में वज्रपात से मौत हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments