HomeBiharइलेक्टोरल बॉन्ड पर वाम दलों का प्रदर्शन, BJP ने पूंजीपतियों से जो...

इलेक्टोरल बॉन्ड पर वाम दलों का प्रदर्शन, BJP ने पूंजीपतियों से जो चंदा लिया है, उसे सार्वजनिक करे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के चौथे दिन भी भाकपा माले के विधायकों का प्रदर्शन देखने को मिला. इस बार माले विधायकों ने विधान सभा के बाहर पोर्टिको में इलेक्टोरल बॉन्ड के चंदे को लेकर जमकर हंगामा किया और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए

इस दौरान भाकपा माले के सदस्यों का कहना था कि सदन के अंदर वे लोग यह प्रस्ताव रखेंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने पूंजीपतियों से जो चंदा लिया है. निश्चित तौर पर उसके बारे में जनता को जानकारी दे. कहा कि पूंजीपतियों से चंदा भाजपा ने लिया है और उन्हें सरकार फायदा भी पहुंचा रही है, जो कि गलत है.

भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए लगातार पूंजीपतियों से चंदा लेती रही है. जिस तरह से करोड़ों रुपये चंदा लिया गया है, निश्चित तौर पर उसका खुलासा होना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments