लाइव सिटीज, पटना: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. पूरा देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. बिहार में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते लिए लिखा कि ऐसे वीर सपूतों को सलाम. तेजस्वी यादव लिखते हैं “कारगिल विजय दिवस पर अपने अतुलनीय साहस, पराक्रम, शौर्य और बलिदान से दुश्मनों को पराजित करने वाले भारत मा के वीर सपूतों को कोटिशः नमन, सलाम और प्रणाम
तेजस्वी ने कहा कि “हमारे वीर शहीदों एवं सैनिकों के साहस और वीरता के कारण आज हम सब सुरक्षित हैं. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. समस्त देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद, जय भारत.” इस दौरान तेजस्वी यादव ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी