HomeBiharबिहार विधानसभा में बोलने के लिए इजाजत मांगते रहे नेता प्रतिपक्ष विजय...

बिहार विधानसभा में बोलने के लिए इजाजत मांगते रहे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, नियम का हवाला देते रहे स्पीकर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोलने के लिए इजाजत मांगते रहे..पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी नियमावली का पालन करने की नसीहत देते नजर आए. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक होती रही..दरअसल बीजेपी के विधायक जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा के बेल में आकर लगातार हंगामा कर रहे थे.

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष इन विधायकों से अपनी सीट पर जाने की लगातार अपील कर रहे थे. पर बीजेपी विधायक मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से इन बीजेपी विधायकों को अपनी सीट पर आने के लिए आग्रह करने की अपल की ,पर नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद दोनो के बीच तीखी बहस हुई.

हंगामा के बावजूद सदन की कार्यवाही चलते रहने की के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी बेल में आकर धरना पर बैठ गए जिसके बाद विस अध्यक्ष ने इन्हें नियमावली की हत्या करने का आरोप लगाया.नेता प्रतिपक्ष सरकार के इशारे पर उन्हें बोलने का अवसर नहीं देने का आरोप लगाते रहे..पर विधानसभा अध्यक्ष ने बार -बार दुहराया कि पहले आप अपने विधायकों को सीट पर ले जाइए और फिर आसन से बोलने की इजाजत मांगिए..इजाजत मिलने के बाद ही आप अपनी बात रखिए.. अंत में बीजेपी विधायक विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर बाहर निकल गए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments