HomeBiharपटना के इस्कॉन मंदिर में लाठीचार्ज, समय से नहीं खुला दरवाजा तो...

पटना के इस्कॉन मंदिर में लाठीचार्ज, समय से नहीं खुला दरवाजा तो हुई थी धक्का-मुक्की, कई घायल

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में सोमवार को भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो गई कि धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को लाठियां बरसानी पड़ी. धक्का-मुक्की व भगदड़ की स्थिति के कारण कई श्रद्धालु गिर गये और उन्हें चोटें भी आयी है.

दरअसल, आज कृष्ण जन्माष्टमी है और पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं पटना के इस्कॉन टेंपल में शाम होते-होते भीड़ इतनी हो गई कि वह भीड़ वहां तैनात पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई. निर्धारित समय पर मंदिर का गेट जैसे ही खोला गया, पूरी की पूरी भीड़ मंदिर के अंदर जाने लगी.

श्रद्धालु मंदिर में किसी भी तरह से घुसने की कोशिश कर रहे थे. माहौल ऐसा हो गया कि भगदड़ जैसी स्थिति होने लगे. उस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इस दौरान कई लोग घायल हो गये.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments