लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आज लास्ट डेट है. जिन छात्रों ने अभी आपत्ति नहीं दर्ज कराई है. वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए 10 मार्च 2023 शाम 5 बजे से पहले तक ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रोविजनल आंसर-की 6 मार्च 2023 को जारी की थी. आज शाम 5 बजे ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी. छात्र उससे पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के काॅपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे मार्च में ही घोषित किए जानें हैं.