HomeBiharइंटर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस...

इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक होगा अप्लाई, नोटिस जारी…

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एडमिशन के आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. पहले यह तिथि सात जून तक थी. लेकिन अब स्टूडेंट्स 14 जून तक इंटर नामांकन के लिए समिति के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस, www.ofssbihar.in) पोर्टल पर जाकर 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले 17 से 26 मई व एक से सात जून तक ऑनलाइन आवेदन भरा गया था. समिति ने कहा है कि 17 से 26 मई तक की अवधि में कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स आठ से 14 जून तक निर्धारित अवधि में ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म की जांच कर लें.

जांच के क्रम में यदि कोई त्रुटि हो, तो वे ओएफएसएस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर, इमेल आइडी प्राप्त यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से पूर्व में भरे गये आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि अब तक आवेदन शुल्क जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स 14 जून तक शुल्क जमा कर सकते हैं.

समिति ने कहा है कि स्टूडेंट्स आवेदन करने से पहले ओएफएसएस वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रॉस्पेक्टस पढ़ें. आवेदन करने में अगर कोई समस्या आ रही है, तो स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments