HomeBiharलैंड फॉर जॉब स्कैम : तेजस्वी यादव को लगा कोर्ट से बड़ा...

लैंड फॉर जॉब स्कैम : तेजस्वी यादव को लगा कोर्ट से बड़ा झटका, सभी आरोपियों को समन जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. रेलवे से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम स्कैम में न्यायालय ने सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर तेजस्वी यादव सहित इस मामले में आरोपित 17 लोगों को समन जारी किया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती सहित सभी 17 आरोपितों को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. 

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया. इस मामले में पहले से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं. दरअसल, लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेलवे में लोगों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनसे जमीन हड़पने का आरोप है. इसी को लैंड फॉर जॉब्स नाम दिया गया है. मामले में सीबीआई ने अपनी जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी सहित उनके बेटे और बेटियों सहित 17 लोगों को आरोपित बनाया है.

वहीं एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में बताया है कि 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलेगा.रेल अधिकारी मनदीप कपूर, मनोज पांडे, डॉ. पीएल बंकर के खिलाफ केस चलाने की परमिशन गृह मंत्रालय ने दे दी है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments