HomeBiharलैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई : चार्जशीट पर होगी बहस, CBI के...

लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई : चार्जशीट पर होगी बहस, CBI के आरोप पर वकील रखेंगे पक्ष

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई आज होनी हैं। पिछली सुनवाई में इस मामले को 2 नवंबर तक टाला गया था। आज सुनवाई के दौरान चार्जशीट पर बहस होने की बात कही जा रही हैं। सीबीआई की ओर से आज की सुनवाई में आरोप को साबित करने की दलील दी जाएगी। साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों के वकीलों के तरफ से पक्ष रखे जाएंगे।

पिछली सुनवाई में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को कोर्ट के तरफ से बड़ी राहत मिली थी। 50 हजार के मुचलके पर लालू सहित अन्य आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दिया था। जिसके बाद मामले को 2 नवंबर तक टाल दिया गया था। बता दे आज की सुनवाई में लालू परिवार को कोर्ट में जाने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले 16 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने लालू परिवार को राहत दिया था। बता दे की कोर्ट ने उन्हें सुनवाई में पेशी की छूट दी गई है। साथ ही कोर्ट ने तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे पर विदेश जाने की परमिशन भी दी गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments