लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के आगाज के साथ ही नई मुश्किल खड़ी हो गई है। बीजेपी ने सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्च के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज किया है
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि रोहिणी आचार्य की मां राबड़ी देवी को सरकार ने जो सुरक्षा मुहैया कराई है उसका वे गलत इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी का आरोप है कि रोहिणी अपनी मां राबड़ी देवी के सुरक्षा में तैनात जवानों को अपने साथ लेकर चुनाव अभियान में जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत है। यह खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
बीजेपी ने कहा है कि उसके पास पक्की जानकारी है कि रोहिणी आचार्य रोड शो के दौरान अपनी मां राबड़ी देवी के सुरक्षा में तैनात जवानों को साथ लेकर चल रही थीं, जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।