लाइव सिटीज, पटना: बिहार के बक्सर में कुछ दिन पहले ही ट्रेन हादसा हुआ था. कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. एक बार फिर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर हुई है. इस हादसे में सोमवार (30 अक्टूबर) की सुबह तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि 50 के आसपास घायलों की संख्या बताई गई है. इस घटना को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं.
लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है. दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जानमाल के नुकसान को छुपाएंगे? सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है. निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया.
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई. 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं. मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है.