HomeBiharहेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर आई लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, कह...

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर आई लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: झारखंड में चल रहे सियासी संग्राम पर लगातार विपक्षी दल के नेताओं की ओर से केंद्र के खिलाफ बयानबाजी जारी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी गुरुवार (1 फरवरी) को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की सरकार पर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ हैं. लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव ने भी बुधवार की शाम को एक्स पर लिखा था कि अहंकार से चूर बीजेपी की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी.

लालू यादव ने लिखा, “झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-जाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कथित जमीन घोटाले का आरोप है. इस मामले में ईडी जांच कर रही है. कई बार उनको समन भी भेजा जा चुका था. बुधवार को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर बुधवार की रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची. उन्हें आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments