HomeBiharमोतिहारी में लालू यादव का दावा, कहा - तेजस्वी की सरकार बनने...

मोतिहारी में लालू यादव का दावा, कहा – तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता

लाइव सिटीज, मोतीहारी: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है

लालू प्रसाद यादव ने पूर्व विधायक यमुना यादव को याद किया और उनके कार्यकाल के बारे में बताया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को वोट देने की अपील भोजपुरी में करते हुए कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. कल्याणपुर से मनोज यादव के साथ जिला के सभी सीट पर जीत दिलाकर सरकार बनवाई.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का माई-बहन योजना बहुत अच्छी योजना है. उसके संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है. उन्होंने पूर्व विधायक स्व यमुना यादव को महान समाजवादी नेता बताया. संबोधन के बाद वे विधायक मनोज कुमार यादव के आवास पर पहुंचे और पूर्व विधायक स्व. यमुना यादव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments