लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 76 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं, लालू यादव के जन्मदिन को मनाने के लिए उनकी बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी पटना आ चुकी हैं. कल देर शाम ही दोनों पटना पहुंची थी. परिवार के साथ मिलकर लालू यादव ने शनिवार रात को अपने जन्मदिन का केक काटा.
इस दौरान सीएम नीतीश ने लालू यादव के जन्मदिन की बधाई दी है. श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.
बता दें कि इस बार लालू प्रसाद यादव काफी स्वस्थ हैं और पटना में है. कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. लालू पिछले वर्ष अस्पताल में थे और बीमार थे. इससे पहले जेल में थे तो पार्टी ने कभी केक काटने का कार्यक्रम नहीं किया था.