HomeBiharलालू यादव ने बीजेपी को चेताया, महागठबंधन को लगा झटका तो क्या...

लालू यादव ने बीजेपी को चेताया, महागठबंधन को लगा झटका तो क्या कहा ?…

लाइव सिटीज, पटना: महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथलपुथल सुर्खियां बटोर रही हैं, उस बीच बिहार में आज एक खास कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बायोग्राफी पटना में रिलीज़ हुई है, जिसका नाम ‘अतरंग दोस्तों की नज़र से- नीतीश कुमार’ है, इस किताब का विमोचन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया

इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखे हमले बोले. लालू यादव ने कहा कि हमारा देश टूट रहा है, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो डाका डाल रहे हैं. गरीबी मिटाने की बात नहीं हो रही है, लेकिन संविधान पर हमला किया जा रहा है.

लालू ने बताया कि नीतीश और मैं काफी वक्त तक साथ में रहे हैं, हम दोनों दिल्ली की सरकार में भी रहे, बिहार में भी साथ मिलकर काम किया. बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, लेकिन उनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है वो हर रोज़ विधायक खरीद रहे हैं.लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में इस वक्त लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है, लेकिन हम लोग इसका एकजुट होकर सामना करेंगे.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का केंद्र सरकार पर ये हमला उस वक्त आया है, जब महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल के बाद बिहार का घटनाक्रम भी तेज़ी से बदला है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि जदयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments