लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त इजराइल और हमास के बीच विनाशकारी युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान चुकी है. भारत इस युद्ध इजराइल का समर्थन कर रहा है. वहीं, इस मुद्दों पर भारत की नीति को लेकर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर केंद्र को घेरा है. उन्होंने गाजा की चिंता की है. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाया है. केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें.
लालू प्रसाद यादव ने एक्स लिखा कि ‘यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया. केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए.
इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास ने ताबड़तोड़ अटैक किए. ये हाल के सालों में इजराइल पर सबसे बड़ा हमला था. हमास ने इस अटैक को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया, जिसमें 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, जिसमें 700 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए. वहीं, इजरायल में जंग का दूसरा मोर्चा खुलने के बाद दुनिया लगभग दो खेमे में बंट गई है. इसमें एक तरफ अमेरिका, UK और फ्रांस जैसे veto power वाले देश हैं, जो इजराइल का साथ दे रही हैं. वहीं दूसरी तरफ ईरान ने फिलिस्तीन को खुला समर्थन दिया है. उन्होंने हमास को इस हमले के लिए बधाई दी है. कतर ने इजराइली सेना को फिलिस्तानी लोगों के साथ हिंसा करने का जिम्मेदार ठहराया है तो पाकिस्तान ने भी इस हमले का खुलकर समर्थन किया है.