लाइव सिटीज, पटना: विशेष राज्य के दर्ज के मुद्दे पर बिहार में खूब सियासत हो रही है. मंगलवार को केंद्रीय बजट को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर कविता के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बजट को घिसा-पिटा बताया और कहा कि ‘आम आदमी के दिल पर खंजर है
लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट, आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट’ बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर लालू यादव ने कहा था कि जदयू प्रमुख सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है. इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया है.