लाइव सिटीज, पटना: राजद नेता शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर बैठकर आइसक्रीम का मजा लेते हुए लालू प्रसाद यादव नजर आए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू यादव जिस रथ से शहर में घूमते हैं, उस रथ में शिवानंद तिवारी के साथ-साथ राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी नजर आ रहे हैं.
लालू यादव इन नेताओं के साथ पटना के बोरिंग रोड पहुंचे थे, जहां उन्होंने आइसक्रीम खायी. रथ के इर्द गिर्द भारी संख्या में लोग भी इस नजारे को देख रहे थे. रथ के बाहर सुरक्षा गार्ड निगरानी करते दिखे ताकि कोई लोग लालू यादव तक नहीं पहुंचे. क्योंकि लगातार भीड़ बढ़ रही थी और लालू यादव ऐसे समय में भी इत्मीनान से आइसक्रीम का लुत्फ उठाते रहे. कई लोग अपने मोबाइल से लालू यादव का आइसक्रीम खाते वीडियो भी बनाते दिखे.
आपको बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ हैं. जब भी लालू पटना में रहते हैं तो किसी ने किसी बहाने वह राजधानी की सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. कभी पटना के मरीन ड्राइव पर जाकर वह मरीन ड्राइव के नजारा को देखते हैं तो कभी डाक बंगला चौराहा में स्पॉट होते हैं.