लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए साथ आए विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में शुरू हो गई है। बैठक में देशभर के 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं।
आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने से पहले लालू ने कहा कि यह बैठक देश को बचाने के लिए काफी जरूरी है।
ये मीटिंग जरूरी क्यों है? इस सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि यह बैठक देश के लिए काफी अहम है। देश और लोकतंत्र को बचाना है, इसलिए हर हाल में विपक्ष को एकजुट होना होगा। देश के किसान, मजदूर, नौजवान और अस्पसंख्यकों की रक्षा करना है। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सबकुछ समाप्त हो चुका है।