HomeBiharलालू को ऐसे ओछे बयान नहीं देने चाहिए', पटना में निर्मला सीतारमण...

लालू को ऐसे ओछे बयान नहीं देने चाहिए’, पटना में निर्मला सीतारमण बोलीं- ‘मोदी पूरे देश को परिवार मानते हैं’

लाइव सिटीज, पटना: 3 मार्च को पटना में आयोजित महागठबंधन की रैली में पीएम मोदी पर लालू प्रसाद के बयान को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता पूरी तरह हमलावर हैं और इसे बेहद ही शर्मनाक बता रहे हैं. खुद पीएम ने भी पूरे देश को ही अपना परिवार बताकर लालू के इस बयान का जवाब दिया है. बिहार दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लालू प्रसाद के इस बयान की कड़ी निंदा की है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि “भाजपा ने करारा जवाब दिया है. पीएम ने जो कहा वह सही है, पूरा देश उन्हें अपना परिवार मानता है. इसलिए, इस तरह के ओछे बयान देना सही नहीं है, वह भी उस व्यक्ति द्वारा जिसने दशकों तक राजनीति में बिताया और राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. अगर इतने वरिष्ठ नेता इस तरह के बयान देते हैं तो इससे लोग निराश होते हैं. राजनीति में गरिमा बनाए रखना जरूरी है.”

3 मार्च को पटना में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली में लालू प्रसाद ने पीएम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. लालू ने कहा था कि “तुम बताओ न कि क्यों परिवार में तुमको कोई संतान नहीं हुआ बताओ! तुम्हारे पास परिवार नहीं है.तुम हिंदू भी नहीं है. तुम्हारी माताजी का जब देहावसान हो गया तो हर हिंदू शोक में दाढ़ी-मूंछ छिलवाता है, तुमने क्यों नहीं छिलवाया बताओ!”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments