लाइव सिटीज, पटना: बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर है..लैंड फॉर जॉब मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति सीबीआई को दे दी है.वहीं इस मामले की सुनवाई राउंज य़एवेन्यू कोर्ट में टल गई है और अब अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी.
बताते चले कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामला की सुनवाई चल रही है.इस केस में सीबीआई ने 3 जुलाई को पूरक चार्जशीट दायर की है.इसमे तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है.इस केस में लालू प्रसाद यादव ,उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत परिवार के कई सदस्य आरोपी है.
यह मामला 2004 से 2009 के बीच मनमोहन सिंह की सरकार में लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल का है.इसमें लालू यादव पर आरोप लगा है कि रेलवे मे नौकरी देने के नाम पर लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली गई थी.