लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता और भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है.
लालू ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है. मणिपुर में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है.
इससे पहले आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी घटना पर चिंता जताई थी. साथ ही मणिपुर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मणिपुर में शर्मिंदा करने वाला वीडियो आया है. पीएम मोदी अब तक खामोश थे. मैं पूछना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते.’