लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के रूप में ललित यादव ने पदभार ले लिय़ा है.विभाग पहुंचने पर अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए ललित यादव ने कहा कि सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन पर विश्वास जताया है और राजस्व एवं भूमि सुधार जैसी अहम विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है.इसके लिए दोनो का आभार है.वे अपनी जिम्मेवारी का वखूबी निर्वहन करेंगें और गरीब वंचितों को जल्द से जल्द भूमि दिलाने का काम करेंगे.
बताते चलें कि लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियो का विभाग बदल दिया था.शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर को गन्ना विकास विभाग दिया गया है.वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रहे आलोक मेहता को शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है जबकि लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के मंत्री ललित कुमार को राजस्व एवं भूमि साधर विभाग का भी जिम्मा दिया गया था.
इसकी अधिसूचना शनिवार की शाम में जारी की गयी थी और आज सोमवार को ललित यादव ने राजस्व एवं भुमि सुधार विभाग के मंत्री के रूप में पदभार ले लिय़ा है.