लाइव सिटीज, पटना: संसद में पेश किए गए वक्फ बोर्ड बिल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने स्टैंड साफ करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड बिल कहां से मुसलमान विरोधी है? इसे पारदर्शिता के लिए लाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री और सांसद ललन सिंह ने कहा, “कई माननीय सदस्यों की बात सुनने से ऐसा लग रहा है जैसे यह जो संशोधन लाया गया वक्फ बोर्ड के कानून में ये मुसलमान विरोधी है. कहां से ये मुसलमान विरोधी है? यहां उदाहरण दिया जा रहा है मंदिर और गुरुद्वारा प्रबंधक का, मंदिर और संस्था में अंतर आपको समझ नहीं आता है तो ये कौन सा तर्क है
ललन सिंह ने कहा, “कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं. इस देश में हजारों सिखों को मारने का काम किसने किया. सब जानते हैं कि ये कांग्रेस ने किया है. सड़कों पर घूम-घूमकर सिखों की हत्या की थी. इस बिल के जरिए पारदर्शिता आएगी. यही मेरा सबसे आग्रह है.”