लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनाव के नतीजे दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना हो रही है. वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखा जा रहा है. कुल 23 राउंड में मतगणना होगी.
1143 मतों से जेडीयू प्रत्याशी आगे
16वें राउंड में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 53532 मत मिला है. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 54675 वोट मिले हैं. 1143 वोट के अंतर से जेडीयू बढ़त में है
15 वें राउंड का भी नतीजा आ गया है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 50611 मत मिला है. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 52302 वोट मिला है. 1691 वोट के अंतर से जेडीयू बढ़त में है. वीआईपी को 5529और एआईएमआईएम को 2295 वोट मिला है. नोटा को 2908. बता दें की नौवें राउंड से ही जेडीयू के मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं.
कुढ़नी उपचुनाव की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब भारतीय जनता पार्टी पिछड़ने लगी है. 14वें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को 47810 मत मिले हैं और जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 49435 वोट मिला है.
13 वां राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 13वें राउंड में जेडीयू के मनोज कुशवाहा 41860 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 44809 वोट प्राप्त हुए हैं.
12वें राउंड का नतीजा भी जारी कर दिया गया है. केदार प्रसाद गुप्ता 41860 मत पर हैं जबकि मनोज कुमार सिंह आगे बढ़ गए हैं और उन्हें 43412 मत मिला है. इधर, जेडीयू का बयान आया है कि अब आगे बढ़ गए हैं तो बढ़ते ही जाएंगे.
11 वें राउंड का भी नतीजा आ गया है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 39265 मत मिला है. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 40441 वोट मिला है. 1176वोट के अंतर से जेडीयू बढ़त में है. वीआईपी को 3375 और एआईएमआईएम को 1770 वोट मिला है. नोटा को 2262. बता दें की नौवें राउंड से ही जेडीयू के मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं.
वहीं दसवें राउंड में फिर से जेडीयू आगे चल रही है. इस राउंड में जेडीयू को 36998 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 35569 मत प्राप्त हुए हैं. साथ ही VIP को 3057 वोट मिले हैं.AIMIM को 1698 मत प्राप्त हुआ है. वहीं फिलहाल जेडीयू के मनोश कुशवाहा 1429 मत से बीजेपी से आगे चल रहे हैं.
कुढ़नी में उपचुनाव का मुकाबला फिर से रोचक हो गया है.नौवा राउंड पूरा हो गया है. यहां बीजेपी पिछड़ गई है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 32198 मत मिले हैं जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 34000वोट मिले हैं. यानी महागठबंधन 1802 मतों से आगे हो गया है. वीआईपी के नीलाभ कुमार को 2164 और एआईएमआईएम को 1649वोट मिला है.
कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव में 3 लाख 11 हजार 728 वोटरों में से 57.9 प्रतिशत वोटर अपने मत का प्रयोग किया था. आज सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में वोटों को गिनती शुरू है. मतगणना को काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारी की गयी है. उम्मीद है कि दोपहर के बाद इस चुनाव के परिणाम सबके सामने आ जाएंगे.