HomeBiharकोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे घोषित, JDU प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह...

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे घोषित, JDU प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने मारी बाजी

लाइव सिटीज, पूर्णिया: बड़ी खबर सामने आ रही है पूर्णिया से जहां कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बुधवार को हुई मतगणना के बाद जदयू के डॉ संजीव कुमार ने एक बार फिर से जीत हासिल की. वे लगातार चौथी बार एमएलसी बने हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे.

पूर्णिया में मतदान केंद्र के बाहर हजारों की संख्या में जुटे उनके समर्थकों ने डॉ संजीव को सर्टिफिकेट मिलने के पहले ही जीत का जश्न मानना शुरू कर दिया है.

जानकारी मिल रही है कि कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 14627 वोट पड़े थे जिनमे जेडीयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को 8692 वोट मिले हैं.वही दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर योगेंद्र महतो को 2142 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को महज 599 वोट मिला। 7 प्रत्याशियों में बीजेपी प्रत्याशी रंजन कुमार पांचवें स्थान पर रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments