लाइव सिटीज, पटना: बिहार का मानसून धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. अगले 5 से 6 दिनों तक राज्य का मानसून पूरी तरह कमजोर होता दिख रहा है. हालांकि आज (बुधवार) कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज राज्य के छह जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन छह जिलों में सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका शामिल है.
वहीं उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के कुछ-कुछ जिलों में मध्यम से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. आज राजधानी पटना में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की भी संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पश्चिम झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके प्रभाव से आज और कल तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं दक्षिणी इलाकों में तापमान में गिरावट होगी. हालांकि शुक्रवार से राज्य के तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना बन रही है. मानसून की सक्रियता में भी काफी कमी आएगी.