लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों एक्शन में हैं। केके पाठक के अब एक नये फरमान के बाद शिक्षा विभाग के दर्जनों कर्मियों और सहायकों पर गाज गिरी है।
दरअसल, निरीक्षण के दौरान विभाग के प्रशाखा में पाया गया कि कई शाखा पदाधिकारी और लिपिक ने अपना काम सही से नहीं किया है। उन्हें बेकार पड़ी फाइलों को नष्ट करने का निर्देश दिया गया था लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उन लोगों ने फाइल को नष्ट नहीं किया। वह फाइल वहीं पड़ी हुई थी।
इस विभाग के आदेश की अवहेलना मानते हुए दर्जनों सहायक और दर्जनों लिपिक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।