लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह अब राजनीति की पिच पर धमाकेदार पारी खेलने को बेताब हैं लिहाजा अब वे सियासी जगत में छलांग लगाने के लिए बेकरार हैं। वे अब राजनीति में कदम रखने जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर 3 बजे प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ज्वाइन करने वाली हैं।
भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह को प्रशांत किशोर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। आपको बता दें कि बीते दिनों प्रशांत किशोर से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने जनसुराज ज्वाइन करने का बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिल सकता है।
गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर फिलहाल बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और लोगों को बिहार की समस्याओं को बताते हुए लोगों को जोड़ रहे हैं। इसका असर भी अब दिखने लगा है। विदित है कि जन सुराज अभियान की शुरुआत करने वाले जाने-माने चुनावी रणनीतिकर प्रशांत किशोर ने सियासी पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके हैं। प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने को लेकर साफ-साफ ऐलान किया था कि पार्टी तो बनेगी ही। उन्होंने कहा कि जन सुराज नाम से ही पार्टी बनेगी, इसमें कोई इफ, बट और किंतु-परंतु नहीं है। पार्टी कैसे बनेगी और कौन इस पार्टी को चलाएगा, इसकी पूरी प्लानिंग भी बता चुका हूं।
इसके साथ ही पीके ने कहा था कि बिहार की 50 फीसदी से अधिक लोगों की चाहत है कि नयी पार्टी का गठन हो और लोगों को विकल्प मिले लिहाजा इस सिलसिले में मैं कोशिश कर रहा हूं।