HomeBiharराखी बांधने का सिर्फ इतने घंटे का मुहूर्त, 30 या 31 अगस्त,...

राखी बांधने का सिर्फ इतने घंटे का मुहूर्त, 30 या 31 अगस्त, क्या है रक्षाबंधन की सही डेट?

लाइव सिटीज, पटना: रक्षाबंधन हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है क्योंकि यह पर्व भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है. हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि 30 अगस्त यानी आज पूरे दिन भद्रा रहेगी, इसलिए 31 अगस्त यानी कल राखी बांधी जाएगी. वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक, 30 अगस्त को भद्रा होने के बावजूद इस दिन राखी बांधी जा सकती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण. 

इस बार 30 अगस्त यानी आज भद्रा का साया रहेगा. शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को दोपहर में राखी बांधनी चाहिए, लेकिन दोपहर में अगर भद्रा हो तो उस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए. इस बार भद्रा 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी. 30 अगस्त यानी आज रात 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी. 

लेकिन, ये जानना भी जरूरी है, आखिर भद्रा क्या है, जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं होते हैं. इस बार जिस समय पूर्णिमा तिथि लग रही है, उसी समय भद्रा की शुरूआत भी हो जाएगी. पूर्णिमा तिथि आज सुबह आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जाएगी और पूर्णिमा तिथि का समापन कल 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. 

अगर आप 30 अगस्त यानी आज राखी बांधना चाहते हैं तो केवल रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद ही बांध सकते हैं. जो लोग किसी वजह से 30 अगस्त यानी आज राखी नहीं बांध पा रहे हैं, वो लोग 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांध सकते हैं. क्योंकि, इसके बाद 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि खत्म हो जाएगी. राखी बांधने का मुहूर्त 10 घंटे का मिलेगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments