HomeBiharजेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा को देंगे सौगात, शोभन में एम्स...

जेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा को देंगे सौगात, शोभन में एम्स की साइट का दौरा करेंगे

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत शनिवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रहेंगे। नड्डा दोनों जगहों बपर नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स की साइट का निरीक्षण भी करेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने उनके दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद इसका लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से मरीजों को अब न्यूरो सर्जरी से लेकर कार्डियो सर्जरी तक के लिए मुजफ्फरपुर से बाहर नहीं जाना होगा।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आठ विभाग शुरू होंगे। इनमें कार्डियो थोरासिक वॉस्कुलर सर्जरी विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न् सर्जरी विभाग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments