लाइव सिटीज, मोतिहारी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोतिहारी में आयोजित सभा में आरजेडी पर जमकर हमला किया. जेपी नड्डा ने कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल है. आरजेडी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि ये दल नहीं है, दलदल है. लोग भूल जाते हैं कि 2003 में तेलपिलावन लठियाभाजन रैली हुई थी कि नहीं?
जेपी नड्डा ने कहा की मैं बिहार का ही रहने वाला था. ऐसे लोग आज कल बोलते हैं हम नौकरी देंगे… नौकरी देंगे. तुम नौकरी दोगे यह इसलिए बोलते हो कि पीएम मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति कर दी है. अब तुम्हारी लठिया गई घर में और नौकरी की बात करनी पड़ रही है. तुम क्या नौकरी दोगे, रोजगार देंगे मोदी जी और देश को विकास की ओर ले जाएंगे
जेपी नड्डा ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी के बदले जमीन ली. जेपी नड्डा ने लोगों से पूछा कि ऐसी नौकरी लेनी है क्या? कहा कि आरजेडी ऐसे ही नौकरी देगी. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेगी.