HomeBiharजमीन के बदले नौकरी घोटाला: आज दो बेटियों संग कोर्ट में पेश...

जमीन के बदले नौकरी घोटाला: आज दो बेटियों संग कोर्ट में पेश होंगी राबड़ी, लालू-तेजस्वी से घंटों हो चुकी है पूछताछ

लाइव सिटीज, पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में राबड़ी देवी अपनी दो बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगी. कोर्ट में सुबह 10 बजे के आसपास पेशी होनी है. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने समन जारी किया था. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है जबकि बेटी मीसा भारती पर मनी लॉन्ड्रिंग और हेमा यादव पर जमीन गिफ्ट में लेने का आरोप है

कोर्ट में पेश होने के लिए बीते बुधवार की शाम को ही राबड़ी देवी और मिसा भारती पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने लालू यादव के साथ राबड़ी देवी पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि जमीन को बेचकर जो पैसा आया था वो बेटे तेजस्वी को दिया गया. उसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया था.

दिल्ली की एक अदालत ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 27 जनवरी को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव सहित कुल 9 लोगों तलब किया था. आज सभी नौ लोगों की पेशी कोर्ट में होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments