HomeBiharआभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज, कहा- तेजस्वी यादव को...

आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज, कहा- तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू कर रहे हैं. समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं, इन दिनों तेजस्वी यादव आरक्षण और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.

मंझी ने कहा की एक कहावत है, चलनी दूसे सूप को. तेजस्वी यादव अपने पिता के कार्यकाल को याद करें. लालू के शासन में एक अणे मार्ग में क्रिमिनल को बैठाकर पीड़ित के साथ समझौता कराया जाता था. तेजस्वी की यात्रा का कोई मतलब नहीं है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में घटना होने पर नीतीश सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है. एक-एक लोग पकड़े जा रहे हैं. हम उनको याद दिलाना चाहते हैं शायद उस समय तेजस्वी बच्चा होंगे. 2005 में और उसके पहले एक अणे मार्ग में क्रिममल और पीड़ित लोग जो थे उनके बीच समझौता कराने का काम करते थे. नीतीश कुमार, पीड़ित को बैठाकर क्रिमिनल के साथ समझौता नहीं कराते हैं. ऐसी परिस्थिति में उनको तो शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हास्यपद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments