HomeBiharपशुपति पारस और अमित शाह की मुलाकात पर जीतन राम मांझी का...

पशुपति पारस और अमित शाह की मुलाकात पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “पशुपति पारस एनडीए में थे और मंत्री भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और वे मंत्री नहीं बने और अभी भी वो हैं. वो गए हैं अमित शाह से मिलने तो अच्छी बात है. निकट भविष्य में पशुपति पारस जी से मैं भी मिलूंगा

वहीं दूसरी ओर झारखंड में उठे सियासी तूफान पर मांझी ने कहा, “चंपाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री थे. अच्छा काम कर रहे थे. ठीक है उनको मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन उनसे राय ली जाती, त्याग पत्र देने को कहा जाता. ऐसा ना करके उनके सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और इधर नेता चुन लिया गया, तो उनको अपमानित किया गया.

मांझी ने कहा कि अपमानित होने के बाद चंपाई सोरेन ने खुद कहा था कि मेरे सामने तीन विकल्प हैं. उसमें से एक विकल्प ये भी है कि हम दूसरे साथी को चुनें. ये तो उनकी बात है. इसके बारे में हम क्या कहें, लेकिन ये बात जरूर कहते हैं कि उनके साथ अपमानजनक बातें हुईं. उसके लिए वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र थे. उन्होंने निर्णय लिया. अपने ढंग से उन्होंने ठीक ही किया. उसके बारे में हमको कुछ नहीं कहना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments