HomeBiharSC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए सड़क पर उतरेंगे...

SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए सड़क पर उतरेंगे जीतन राम मांझी, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दलितों के बीच ही विवाद बढ़ता जा रहा है. दलित संगठनों के एक समूह ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है. लेकिन दलितों जातियों के दूसरे वर्ग ने भारत बंद का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्काल लागू करने की मांग की है.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम उनके बंद का समर्थन कैसे करेंगे ? जो D4 लोग है वो आज तक गुलछर्रे उड़ा रहे हैं और हमारे लोग थूक चाट रहे हैं. थूक से सत्तू सान कर खा रहे हैं. हम लोग 18 जाति मांग करते हैं कि हम लोग अलग हैं. हमको अलग कर दीजिए और वो लोग जो गुलछर्रे उड़ा रहा हैं, वही लोग आंदोलन कर रहे हैं. जीतन राम मांझी ने साफ कहा कि हमलोग इस आंदोलन का विरोध ही करेंगे. 

वहीं मुजफ्फरपुर में दलित लड़की की हत्या मामले को लेकर कहा कि एक हिलेरियस क्राइम है. ऐसी घटना नहीं होना चाहिए. हम भी सरकार से मांग करते हैं इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटना नहीं हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments