लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा सीट से NDA कैंडिडेट जीतनराम मांझी ने आरजेडी के घोषणापत्र पर जमकर चुटकी ली है. अपने सोशल अकाउंट X पर पोस्ट के जरिये जीतनराम मांझी ने लिखा है कि घोषणापत्र में अमेरिका के भारत में विलय, हवा में पहाड़ उड़ाने जैसी कई घोषणाएं लगता है छूट गयी हैं. मांझी ने लिखा कि चुनाव तो जीतना नहीं है तो जो मन में आए कह डालो!
जीतनराम मांझी ने लिखा कि “आरजेडी के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं जैसे “भारत में अमेरिका का विलय करेंगे. सूरज पश्चिम से उगाएंगे.समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें.पहाड़ हवा में उड़ेगा. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नहीं रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं”
दरअसल शनिवार को आरजेडी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए परिवर्तन पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के साथ आरजेडी का घोषणापत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किये.