HomeBiharजीतन राम मांझी ने किया CAA का समर्थन : कहा : सबको करना...

जीतन राम मांझी ने किया CAA का समर्थन : कहा : सबको करना चाहिए समर्थन, नागरिकता देने का है ये कानून

लाइव सिटीज, पटना: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद अब देशभर में CAA लागू हो गया है। इस संबंध में मोदी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने ये बड़ा दांव खेला है।

इस बीच NDA के घटक दल ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी ने CAA का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है और कहा कि भारत में लागू हुआ CAA कानून नागरिकता देने का कानून है..ना कि किसी की नागरिकता छिने जाने का। सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए। मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं, जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थे लेकिन कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments